रायपुर/छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास हुए IED विस्फोट में एएसपी आकाश राव शहीद हो गए है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “एएसपी आकाश गिरिपुनजे एक बहादुर अफसर थे। उन्हें कई वीरता पुरस्कार भी मिल चुके थे। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
गृह मंत्री ने बताया कि घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है और दोषियों की तलाश के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने शहीद अफसर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह पूरे राज्य के लिए एक बेहद दुखद क्षण है।
सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।