- ‘मोदी की गारंटी’ फिर बनी जमीनी हकीकत: लौटेगी चरण पादुका योजना
- रायपुर में कचरा बनेगा कमाई का जरिया, 100 करोड़ में लगेगा गैस प्लांट
- अब ‘तहरीर’ नहीं, सीधे ‘शिकायत’ – पुलिस सुधार की नई दिशा
- 16 जून से छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव, CM साय ने जनप्रतिनिधियों से की अपील
- “रेत माफिया बेलगाम, कोर्ट सख्त: मुख्य सचिव-खनिज सचिव से जवाब तलब”
- “डिजिटल दस्तावेज़ों की राह आसान: सीएम साय की पहल से पेंशनरों को बड़ी राहत”
- लखमा की लूट कांग्रेस के दफ्तर तक पहुँची, ईडी का बड़ा एक्शन
- “नेतृत्व गया, अब भरोसा भी छीना… राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का तंज”
Author: Editor
रायपुर। छत्तीसगढ़ की तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से बंद पड़ी ‘चरण पादुका योजना’ को राज्य सरकार फिर से शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस योजना का शुभारंभ जून महीने के अंत तक करेंगे। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में शामिल थी, और अब उसे धरातल पर उतारने की तैयारी अंतिम चरण में है। योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका (जूते-चप्पल) मुहैया कराए जाते हैं, जिससे उनके कार्य के दौरान सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके। इस योजना को पहली बार डॉ. रमन सिंह की सरकार में लागू किया गया…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब कचरे से कमाई का रास्ता खुलेगा। शहर में कचरे से बायोगैस बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट लगाया जाएगा। इससे हर साल सरकार को करीब एक करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व मिलेगा। इसके लिए नगर निगम रायपुर, सीबीडीए और भारत पेट्रोलियम (BPCL) के बीच एमओयू साइन किया गया है। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, सीबीडीए के सीईओ सुमित सरकार, बीपीसीएल मुंबई के हेड बायोफ्यूल्स अनिल कुमार पी. और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप की मौजूदगी में यह समझौता हुआ। इस प्लांट को रायपुर के रावाभाठा…
रायपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब पुलिस की कार्यप्रणाली आम जनता के लिए और भी आसान होने जा रही है। प्रदेश सरकार ने पुलिस दस्तावेज़ों और कार्यवाहियों में इस्तेमाल होने वाले जटिल उर्दू-फारसी शब्दों को हटाने का फैसला लिया है। इनकी जगह अब सरल, स्पष्ट और रोज़मर्रा की हिंदी के शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा। गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद यह पहल शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की भाषा ऐसी होनी चाहिए, जिसे आम नागरिक आसानी से समझ सके। राज्य सरकार का मानना है कि पुलिस के नोटिस, एफआईआर, पंचनामे और रिपोर्ट जैसी प्रक्रियाओं…
रायपुर।छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी जनप्रतिनिधियों से “शाला प्रवेश उत्सव” में सक्रिय सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान” की घोषणा करते हुए सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने, शिक्षकों की तैनाती और अधोसंरचना विकास पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान शिक्षा को जनांदोलन बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की बढ़ती दबंगई और पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब तलब करते हुए मुख्य सचिव और खनिज सचिव को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले बलरामपुर में कांस्टेबल शिव बचन सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई, और अब रेत माफिया गोलीबारी तक करने लगे हैं। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन पर रोक के लिए पूर्व में सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका असर नहीं दिख रहा है।…
रायपुर/छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। पेंशनभोगियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए डिजीलॉकर के माध्यम से ई-पेंशन भुगतान आदेश (ePPO) और अन्य दस्तावेज अब डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य के वित्त विभाग और पेंशन संचालनालय ने इस अभिनव पहल को सफलतापूर्वक लागू किया है। इससे 3.61 लाख कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंशनरों को अब अपने जीपीएफ स्टेटमेंट, अंतिम भुगतान आदेश, पेंशन प्रमाण पत्र और ePPO जैसे जरूरी दस्तावेज डिजीलॉकर पर कहीं से भी, कभी भी प्रमाणिक रूप में मिल सकेंगे। इस व्यवस्था से…
रायपुर/छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा और कांग्रेस पार्टी की संपत्ति को अटैच किया है। कुल 6 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी के अनुसार, कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की करीब 5.50 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। इसके साथ ही सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय (कांग्रेस भवन) की 68 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति भी जब्ती के दायरे में…
रायपुर/छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसा नहीं रह गया है, इसीलिए जिले के अध्यक्षों की नियुक्ति अब दिल्ली से हो रही है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा,”जिस प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया, वहां अब राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं से भी विश्वास खो बैठे हैं। अब ना जाने राहुल गांधी और क्या-क्या छीन लेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस से।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर नेतृत्व का संकट साफ दिख रहा है।…
रायपुर/छत्तीसगढ़ में सियासी तापमान फिर चढ़ने लगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए बैज ने कहा कि— भाजपा सरकार में आपसी गुटबाजी हावी हो गई है। मंत्रियों से विभाग नहीं संभल रहे हैं और सत्ता व संगठन में तालमेल की भारी कमी है। हालात ऐसे बन गए हैं कि पार्टी के भीतर सिरफुटौव्वल की स्थिति पैदा हो रही है।” गौरतलब है कि भाजपा के भीतर संगठनात्मक मतभेद और विभागीय असंतुलन की चर्चाएं पहले भी उठती रही हैं। कांग्रेस ने इन्हीं मुद्दों…
अहमदाबाद/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचकर विमान हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हादसे में चमत्कारिक रूप से बचने वाले इकलौते यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बातचीत की। विश्वास ने बताया कि हादसे के वक्त वह विमान से कूदे नहीं थे, बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गए थे। उन्होंने कहा, “मैंने कुछ नहीं समझा, बस अचानक सीट समेत बाहर था। आंखें खुलीं तो अस्पताल में था।” पीएम मोदी ने सभी घायलों की हालत की जानकारी ली और इलाज की व्यवस्था को लेकर डॉक्टरों से भी चर्चा की। प्रधानमंत्री…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.