रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए। राजधानी रायपुर से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष मुलाकात प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा –
“मैं दो दिनों के लिए दिल्ली जा रहा हूं। प्रधानमंत्री से मुलाकात करूंगा और छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी बातों को उनके सामने रखूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह मुलाकात राज्य के लिए बेहद अहम होगी, क्योंकि इसमें राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई और उसमें मिली सफलताओं को लेकर भी चर्चा होगी।
“मैं प्रधानमंत्री को नक्सल मोर्चे पर मिली ऐतिहासिक सफलताओं से अवगत कराऊंगा। साथ ही राज्य की विभिन्न योजनाओं और जरूरतों को लेकर भी बात करूंगा।”
मुख्यमंत्री साय के इस दौरे को राज्य की आगामी विकास योजनाओं और केंद्र-राज्य समन्वय की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।।।