रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत योगाभ्यास से की IIM नवा रायपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस योग सत्र में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री साय ने योग को “स्वस्थ जीवनशैली की नींव” बताया और कहा कि –
“योग न सिर्फ शरीर को सुदृढ़ करता है, बल्कि मन को भी स्थिर करता है। यह हमें प्रकृति के करीब लाकर संतुलन और संयम सिखाता है।”
इस सामूहिक योग अभ्यास में वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी शामिल हुए। IIM रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार काकानी ने भी इसमें भाग लिया।
चिंतन शिविर का यह योग सत्र केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए “स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली को अपनाने का एक प्रेरणादायक संदेश” बनकर सामने आया है।