रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे नकटी गांव में प्रस्तावित विधायक कॉलोनी के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मुद्दे पर अब रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल खुलकर ग्रामीणों के समर्थन में आ गए हैं।
सांसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखते हुए मांग की है कि धरसीवां विकासखंड के नकटी ग्राम पंचायत में हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित विधायक कॉलोनी निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने लिखा कि “विकास ज़रूरी है, लेकिन ऐसा विकास नहीं जो लोगों को बेघर कर दे।”
क्या है पूरा मामला?
खसरा नंबर 460, रकबा 15.4790 हेक्टेयर भूमि पर वर्षों से 80 से अधिक गरीब परिवार निवासरत हैं। इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान भी मिल चुके हैं और यहीं पर कई सरकारी भवन और सामुदायिक केंद्र भी मौजूद हैं।
स्थानीय पंचायत और ग्रामसभा ने भी इस जमीन को गांव की साझा संपत्ति बताते हुए विधायक कॉलोनी योजना पर आपत्ति दर्ज की है। सांसद ने कहा कि यह भूमि पहले से ग्रामीणों की जीविका और सामाजिक गतिविधियों का आधार रही है।
देवजीभाई पटेल ने सौंपा ज्ञापन:
पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने भी इस मसले पर सांसद अग्रवाल से मुलाकात कर नकटी के ग्रामीणों की चिंता साझा की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि “यह सिर्फ जमीन नहीं, ग्रामीणों की इज़्ज़त और रोज़ी-रोटी से जुड़ा सवाल है।”
सांसद का सुझाव:
बृजमोहन अग्रवाल ने मांग की कि कॉलोनी का निर्माण केवल उस हिस्से में हो जहां ग्रामीण नहीं रहते, या फिर इसके लिए कोई वैकल्पिक भूमि चिह्नित की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से यथास्थिति बनाए रखने और निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया है।