रायपुर/सुकमा जिले के कोंटा इलाके में नक्सलियों ने कायराना हमला कर एक बहादुर अफसर को देश से छीन लिया। IED ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हमले पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद और क्षोभजनक है। उन्होंने कहा—”मैं शहीद अधिकारी की वीरता को नमन करता हूं। यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हमले में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं, जिनके बेहतर इलाज के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी—”नक्सली बौखलाहट में इस तरह की कायराना हरकतें कर रहे हैं, लेकिन अब उनका अंत निकट है। छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है।