रायपुर/छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसा नहीं रह गया है, इसीलिए जिले के अध्यक्षों की नियुक्ति अब दिल्ली से हो रही है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा,
“जिस प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया, वहां अब राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं से भी विश्वास खो बैठे हैं। अब ना जाने राहुल गांधी और क्या-क्या छीन लेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस से।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर नेतृत्व का संकट साफ दिख रहा है। पहले जनाधार गया, अब संगठन पर भी सवाल उठ रहे हैं।