रायपुर। छत्तीसगढ़ की तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से बंद पड़ी ‘चरण पादुका योजना’ को राज्य सरकार फिर से शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस योजना का शुभारंभ जून महीने के अंत तक करेंगे।
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में शामिल थी, और अब उसे धरातल पर उतारने की तैयारी अंतिम चरण में है। योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका (जूते-चप्पल) मुहैया कराए जाते हैं, जिससे उनके कार्य के दौरान सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।
इस योजना को पहली बार डॉ. रमन सिंह की सरकार में लागू किया गया था, लेकिन कांग्रेस शासनकाल में इसे बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर भाजपा सरकार के आने के बाद इसे बहाल किया जा रहा है।
यह फैसला न सिर्फ वंचित तबके के सम्मान को लौटाने की पहल है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मोदी की गारंटी अब जमीनी हकीकत में बदल रही है।