रायपुर/बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। चंद्राकर ने नक्सल समस्या को लेकर कांग्रेस को सीधे कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि —
कांग्रेस ने नक्सलियों को दामाद बना लिया है। बस्तर में नक्सलियों का वही स्वागत-सत्कार हुआ, जैसे घर में दामाद का होता है।”
चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने नक्सलियों को संरक्षण देकर बस्तर के विकास को रोका। उनके मुताबिक बस्तर के लोग आज भी शोषित और अपेक्षित हैं, क्योंकि कांग्रेस ने विकास के बजाय नक्सलवाद को बढ़ावा दिया।
बीजेपी नेता के इस बयान से एक बार फिर बस्तर में नक्सल मुद्दा गरमा गया है। आने वाले चुनावी माहौल में यह बयान कितना असर दिखाएगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।