रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस और आदिवासी नेता अरविंद नेताम को लेकर बड़ा बयान दिया है। बघेल ने कहा कि “आरएसएस झूठ की फैक्ट्री है और अरविंद नेताम जी वहीं से लौटे हैं।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री नेताम के आरएसएस की तारीफ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा,
“अरविंद नेताम उम्र दराज व्यक्ति हैं। उनके विचार और पार्टियां बदलते रहते हैं। लेकिन व्यक्ति की पहचान उसकी वैचारिक प्रतिबद्धता से होती है। जिसके पास कोई विचार न हो, उसका जीवन व्यर्थ है।”
भूपेश बघेल ने आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा,
“RSS कार्यालय से सुनकर आए होंगे नेताम जी, क्योंकि वहां से लगातार झूठ फैलाए जा रहे हैं।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “भाखड़ा नांगल बांध और बिजली उत्पादन को लेकर भ्रम फैलाया गया। यहां तक कि गणेश प्रतिमा तक को दूध पिलाने का ढोंग रचाया गया।”