रायपुर/सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों के कायराना आईईडी हमले में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। माना स्थित चौथी वाहिनी परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गई।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल गमगीन था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद अरुण साव ने शहीद एएसपी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पार्थिव शरीर को कांधा देकर अंतिम विदाई दी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “एएसपी गिरपुंजे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है और हम इसे खत्म करके रहेंगे।”
शहीद अधिकारी को अंतिम विदाई देने हजारों की संख्या में लोग जुटे। उनके परिजनों की आंखों में आंसू और हृदय में गर्व—दोनों एक साथ झलकते रहे।
प्रदेश भर में इस बलिदान को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है। राज्य सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज करने का संकेत दिया है।