बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की बढ़ती दबंगई और पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब तलब करते हुए मुख्य सचिव और खनिज सचिव को नोटिस जारी किया है।
कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले बलरामपुर में कांस्टेबल शिव बचन सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई, और अब रेत माफिया गोलीबारी तक करने लगे हैं।
हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन पर रोक के लिए पूर्व में सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका असर नहीं दिख रहा है।
स्टेट अफेयर्स की वर्तमान स्थिति को ‘चिंताजनक’ बताते हुए कोर्ट ने राज्य प्रशासन को चेताया कि इन मामलों में तत्काल सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।