रायपुर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि बीते 11 वर्षों में देश ने ऐतिहासिक विकास की राह तय की है। उनका कहना है कि आज भारत की साख दुनिया भर में बढ़ी है और यह संभव हो पाया है प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व के कारण।
सीएम साय ने कहा—
“11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास देश ने किया है। विश्व में हमारे देश का सम्मान बढ़ा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की सोच के साथ सबके लिए काम 11 वर्षों में हुआ है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा—
“अगर ये कांग्रेस को नहीं दिखता है तो उन्हें चश्मा बदलना पड़ेगा।”