रायपुर/छत्तीसगढ़ सरकार की ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ के तहत आज रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘राम दर्शन’ गारंटी को साकार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने मार्च 2024 तक 20,000 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक यह संख्या 22,000 से अधिक हो चुकी है। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ धाम के भी दर्शन कराए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए ₹36 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है और बीते डेढ़ साल में 27 विशेष ट्रेनें छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागों से अयोध्या रवाना हो चुकी हैं।

आज रवाना हुई ट्रेन को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष