रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से वर्चुअली जुड़कर राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस विभाग से जुड़े 255 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान 8 नए साइबर थानों, पुलिस आवासीय भवनों, नवीन थाना भवनों, चौकी, ट्रांजिट हॉस्टल और एसडीओपी कार्यालयों की सौगात दी गई।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आधारभूत सुविधाओं के विस्तार से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी, जिससे वे अपने दायित्वों का और अधिक प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए संबंधित एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि पुलिस बल को बेहतर आवास और आधुनिक कार्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।
8 नए साइबर थानों की शुरुआत
उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में लगातार साइबर पुलिस थानों का विस्तार किया जा रहा है। आज जशपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित कुल 8 नए साइबर थानों का शुभारंभ किया गया। इससे पहले प्रदेश के 5 जिलों में साइबर थाना संचालित हो रहे हैं। आवश्यकता के अनुसार अन्य जिलों में भी साइबर थाने खोले जाएंगे।
पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला बड़ा विस्तार
कार्यक्रम के दौरान चार जिलों में भारत वाहिनी कैंपस, नौ जिलों में नए थाना भवन, माना में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की चौकी तथा बड़ी संख्या में आवासीय भवनों का लोकार्पण किया गया। गृहमंत्री ने इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति और लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया
वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य सचिव विकास शील, डीजीपी अरुण देव गौतम सहित गृह विभाग और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।
सुदूर अंचलों तक सुरक्षा को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल सिर्फ भवन निर्माण नहीं, बल्कि सुदूर और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आम जनता को बेहतर और त्वरित पुलिस सेवाएं मिल सकेंगी।

