रायपुर/छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इस बार रजत जयंती वर्ष के अवसर पर खास अंदाज में मनाया जाएगा। अबकी बार यह उत्सव सिर्फ 3 दिन की बजाय 5 दिनों तक चलेगा। इसकी शुरुआत 1 नवंबर 2025 से होगी और समापन 5 नवंबर 2025 को होगा।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जानकारी दी कि राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम मोदी को विशेष रूप से आमंत्रित किया है।राज्योत्सव के दौरान राज्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इसी दिन विधानसभा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी होना है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को कई अन्य विकास सौगातें भी दे सकते हैं।
समापन समारोह में उपराष्ट्रपति की मौजूदगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति को 5 नवंबर को नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
राज्योत्सव का यह आयोजन छत्तीसगढ़ के इतिहास में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विशेष महत्व रखता है और इसे लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है।

