तिल्दा – मढ़ी में स्थिति गौरी गणेश स्पंज आयरन से निकल रहे काले धुंवे से आस पास के लोग परेशान है जिसे लेकर कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष भावेश बघेल ने आज स्पंज आयरन का घेराव किया…..
मीडिया से बात करते हुए बताया की आस पास के सभी पंचायतो से लगातार शिकायत मिल रही थी की प्लांट संचालक द्वारा नियमो का उलंघन किया जा रहा है 24 घंटे प्लांट से काला धुँवा निकल रहा है जो की छेत्र के खेतो को तालाबों को और वहा के नागरिकों के लिए हानिकारक है….भावेश बघेल एवं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर जिला रायपुर को ज्ञापन दिया गया एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से भी फ़ोन लगाकर प्लांट प्रबंधक का शिकायत किया गया……..