रायपुर/छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आयोजित इस बड़े प्रदर्शन में प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए घेराव से पहले रायपुर नगर निगम के सामने एक विशाल सभा का आयोजन किया गया,जहां वरिष्ठ नेताओं ने पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों के साथ महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार,लूट और हत्या सहित कई मुद्दों पर साय सरकार के खिलाफ हमला बोला…
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा आत्मानंद स्कूल में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म होता है, एक महीने की गर्भवती हो जाती है प्रशासन को पता नहीं है हमने विधानसभा में प्रदर्शन किए हर स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए लेकिन सरकार नींद से नहीं उठी,हर तीन घंटे में एक बालात्कार हो रहा है, ये सरकार छत्तीसगढ़ को यूपी और बिहार बनाने पर तुली है, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी,हम 24 घंटे जनता के लिए लड़ेंगे……