दिल्ली/केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बड़ी बैठक ली जिसमें CM विष्णु देव साय,गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए हैं,बैठक में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अभियान को लेकर चर्चा की गई,BNS के नए कानून को लेकर भी चर्चा हुई….
बैठक के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा आज नए कानूनों को लेकर हमारे राज्य की समीक्षा बैठक हुई गृह मंत्री और सभी अधिकारियों ने बैठक की इसमें हमने उनके सामने राज्य में नए कानून की स्थिति रखी है, हम उनके निर्देशों को पूरा करेंगे हमारी सरकार आने के बाद से हम नक्सलवाद का डटकर मुकाबला कर रहे हैं,गृह मंत्री का संकल्प 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का है,जिस तरह हमारे जवान नक्सलवाद से लड़ रहे हैं,गृह मंत्री का संकल्प जरूर पूरा होगा…..