रायपुर/छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी के बीच स्कूली छात्रों को बड़ी राहत मिली है, राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है, छात्रों को 15 जून 2025 तक अवकाश दी गई है,पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2025 से होनी थी, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है,तपती गर्मी में स्कूल लगने से छात्र और शिक्षक बेहद परेशान थे,लगातार पालकों की ओर से छुट्टी की मांग की जा रही थी, इस संबंध में आज ही भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी चिट्ठी लिखी थी,अब इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।।
