रायपुर/आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ किया,मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण विकास की मूल कड़ी हैं,उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पंच और सरपंच रहते हुए जनता के स्नेह से ही विकास संभव हो पाया है,इस योजना से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति आएगी अब जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन योजनाएं और बैंकिंग सेवाएं ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।।

मुख्यमंत्री ने ‘मोर गांव मोर पानी’ महाअभियान का भी शुभारंभ किया और जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई उन्होंने बताया कि 11,693 ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलेग मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी किया,बस्तर की सुमनी बघेल और धमतरी की चेतना देवांगन ने बताया कि अब उन्हें पैसे निकालने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा—समय और धन दोनों की बचत हो रही है।।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह योजना डिजिटल इंडिया मिशन को जमीनी मजबूती देगी और ग्रामीण शासन को अधिक पारदर्शी व उत्तरदायी बनाएगी।।