रायपुर/छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार से सवाल किए हैं। उन्होंने कर्रेगट्टा पहाड़ी में नक्सलियों की मौजूदगी पर संदेह जताते हुए पूछा कि वहां कितने नक्सली हैं, और अगर नहीं हैं तो वे निकले कैसे? साथ ही, नक्सलियों का कोई वीडियो फुटेज अब तक क्यों नहीं आया, इस पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
बघेल ने आशंका जताई कि कहीं सरकार ने फर्जी सूचना पर जवानों को जोखिम में तो नहीं डाल दिया। इसके अलावा, नक्सलियों द्वारा शांति वार्ता के लिए भेजे जा रहे पत्रों पर भी उन्होंने शक जताया। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद खत्म हो, ये सबकी इच्छा है, लेकिन सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा।