रायपुर/कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने जातिगत जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम समाज के हाशिए पर रह गए वर्गों की सही पहचान करने और उनके लिए योजनाएं बनाने में मदद करेगा।
सिंहदेव ने राहुल गांधी और उनके साथ खड़े नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि वे लगातार जातिगत जनगणना की मांग करते रहे हैं, ताकि बजट का पैसा सही दिशा में खर्च हो सके। उन्होंने कहा कि बिना सही आंकड़ों के यह जानना मुश्किल है कि कौन-सा वर्ग और क्यों पीछे रह गया है।
उन्होंने इस फैसले को न्याय की जीत बताया और उम्मीद जताई कि इससे देश को समावेशी विकास की दिशा में मजबूती मिलेगी।