रायपुर/आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बस्तर अंचल के नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में सुकमा, बीजापुर और कांकेर सहित बस्तर संभाग के वे पीड़ित शामिल थे, जिन्होंने माओवादी हिंसा के चलते अपनों को खोया या विस्थापन झेला है,उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कुर्रेगुट्टा में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को निर्णायक मोड़ तक पहुँचाने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसे केवल हिंसा नहीं, बल्कि संस्कृति पर हमला बताया।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर नक्सल पीड़ित के साथ है और बस्तर को हिंसा से मुक्त कर स्थायी शांति और विकास की ओर ले जाना ही लक्ष्य है,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।।