रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिए दो विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें रायपुर और बिलासपुर के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को रोज़ाना निःशुल्क घर से स्कूल और वापस ले जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा बच्चों के लिए सुरक्षित आवागमन के साथ-साथ आत्मविश्वास, शिक्षा और सामाजिक समावेश को भी बढ़ावा देगी। यह माता-पिता के लिए भी बड़ी राहत होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर विशेष आवश्यकता वाले बच्चे तक सभी जरूरी सुविधाएं पहुंचें और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।