रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सली हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पहली किस्त जारी की। प्रत्येक परिवार को 40-40 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से वर्चुअली जुड़े लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
यह विशेष परियोजना छत्तीसगढ़ के आग्रह पर केंद्र द्वारा स्वीकृत की गई है, जिसके तहत ऐसे 15,000 परिवारों को आवास दिए जाएंगे जो पहले पात्रता से बाहर थे।
सुकमा जिले के सर्वाधिक 809, बीजापुर के 594 और नारायणपुर के 316 परिवारों को आज पहली किस्त मिली।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को अब भय से मुक्त होकर विकास की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।