रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बृजमोहन अग्रवाल जी लगातार ‘लेटर बम’ फोड़ रहे हैं, ये पहला पत्र नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष के सांसद और विधायक खुद अपने पत्र सार्वजनिक कर रहे हैं, तो इसका सीधा मतलब है कि सरकार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।
बघेल ने तंज कसते हुए कहा, “हमेशा कहा जाता है कि विपक्ष सवाल करता है, लेकिन यहां तो खुद सत्ता पक्ष के लोग सवाल कर रहे हैं। इससे बड़ा संकेत क्या हो सकता है?”