रायपुर/सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आज दूसरा दिन। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिना पूर्व सूचना के बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुँचे — सादगी और सरोकार के साथ।
गांव की गलियों से होते हुए बरगद के नीचे चौपाल लगी। खाट पर बैठे मुख्यमंत्री, सामने थे ग्रामीण — न कोई मंच, न कोई औपचारिकता। आमजन की बात सुनी, योजनाओं का फीडबैक लिया, और जहां ज़रूरत थी, वहीं समाधान भी दिया।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं —
सहसपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन की स्वीकृति
13वीं-14वीं शताब्दी के शिव-हनुमान मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण
33 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना
मुख्यमंत्री ने सहसपुर के प्राचीन मंदिरों में दर्शन कर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को नमन किया। सोलह स्तम्भों वाला शिव मंदिर और आठ स्तम्भों का हनुमान मंदिर, आज भी हमारी समृद्ध आस्था और वास्तुकला की पहचान हैं।

जन सेवा के लिए सजग — आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने मरीजों का हाल जाना और मितानिनों को बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। गर्मी के मद्देनज़र स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने पर भी ज़ोर दिया।
जनता के बीच मुख्यमंत्री —
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही अमरौतीन साहू के घर पहुँचकर मुख्यमंत्री ने सबको चौंका दिया। घर पर मुख्यमंत्री को पाकर अमरौतीन भावुक हो उठे — “मोर अब्बड़ भाग हे!” — आत्मीय स्वागत ने बता दिया कि यह शासन नहीं, अपनापन है।

सुशासन तिहार जारी रहेगा…
5 मई से 31 मई तक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों के दौरे पर रहेंगे — बिना किसी पूर्व सूचना के। जनता से सीधा संवाद, योजनाओं की समीक्षा और मौके पर समाधान ही इस अभियान की पहचान है।
मुख्यमंत्री साय का यह दौरा बताता है — सुशासन सिर्फ नीतियों से नहीं, नीयत और नज़दीकी से भी चलता है।