रायपुर/राजधानी रायपुर के नया रायपुर स्थित सेक्टर 17 में तेज रफ्तार कार अनयंत्रित होकर स्ट्रीट पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पुर्जे कई फीट दूर तक बिखर गए और पूरी कार जलकर खाक हो गई। हादसे में कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, दो अन्य युवक भी कार में सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के दौरान, पुलिस जांच में यह सामने आया कि कार सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। यह दर्दनाक हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सड़क पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने के खतरों को एक बार फिर उजागर करता है।