रायपुर/ रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। माजदा और ट्रेलर की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 9 महिलाएं शामिल हैं।
हादसा इतना भयावह था कि कई शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आवाजाही भी प्रभावित रही।
यह हादसा प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। घटना के विस्तृत कारणों की जांच जारी है।