रायपुर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हो रहा है, जिसने हाल ही में देशभर में चर्चा बटोरी है। प्रधानमंत्री का यह भाषण ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश की सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर कई अहम सवाल उठ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का ज़िक्र कर सकते हैं। इसके साथ ही वे भविष्य की रणनीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और जनता से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों पर भी चर्चा कर सकते हैं।