रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने बीजापुर एनकाउंटर को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा हमला बोला है। रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बघेल ने कहा कि घटनाओं और तथ्यों से साफ है कि नक्सल ऑपरेशन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं बचा है। उन्होंने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफ़े की मांग करते हुए कहा कि वे पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं।
बघेल ने दावा किया कि 8 मई की रात हुई मुठभेड़ के बाद सरकार के बयान विरोधाभासी हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने 22 नक्सली मार गिराने का दावा किया, जबकि गृहमंत्री ने कहा कि कोई ऑपरेशन संकल्प चला ही नहीं। इसके बावजूद बीजापुर अस्पताल में 22 शव पहुंचे। मीडिया को अस्पताल में जाने से रोका गया और शव मोर्चरी में सड़ते रहे।
12 मई को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि 31 नक्सली मारे गए, जिनमें से 20 की पहचान हो गई है और 11 शव परिजनों को सौंपे गए हैं। लेकिन बघेल ने पूछा — अगर 20 की पहचान हो गई, तो केवल 11 को ही क्यों सौंपा गया? बाकियों का क्या?
बघेल ने सरकार से 7 सवाल पूछे:
- ऑपरेशन संकल्प चल रहा है या नहीं?
- अगर चल रहा है तो गृहमंत्री को जानकारी क्यों नहीं?
- कुल कितने शव बरामद हुए और बाक़ी शव कहां हैं?
- बड़ी सफलता की घोषणा में देरी क्यों हुई?
- पहचाने गए नक्सलियों के नाम क्या हैं?
- परिजनों को सौंपे शवों की पहचान और उनका रिश्ता क्या है?
- कितने शवों की पहचान अब भी बाकी है?
भूपेश बघेल ने दो टूक कहा — नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस का समर्थन है, लेकिन सरकार अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकती।