रायपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही बदलाव की चर्चाओं के बीच एक पत्र ने राजनीति में हलचल मचा दी है। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ उनकी पदयात्रा की सराहना की है। राहुल गांधी ने न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए पदयात्रा का सिलसिला जारी रखने का संदेश भी दिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर अटकलें तेज हैं। कभी टीएस सिंहदेव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा होती है, तो कभी दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की खबरें आती हैं। लेकिन इन तमाम चर्चाओं के बीच राहुल गांधी का पत्र और दीपक बैज की पदयात्रा को समर्थन देना यह साफ करता है कि फिलहाल कांग्रेस हाईकमान उनके कामकाज से संतुष्ट है।
राहुल गांधी की सराहना से दीपक बैज का कद पार्टी में बढ़ेगा और इस समर्थन से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पार्टी के भीतर सुनाई दे रही आवाजों को भी दबाया जा सकेगा।