दिल्ली/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में 21 दिनों तक चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। अमित शाह ने जवानों के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि देश उनकी बहादुरी और समर्पण को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
यह अभियान नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, और केंद्र सरकार इस लड़ाई में सभी जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।