रायपुर/रायपुर के अधूरे स्काईवॉक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने 37 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि मंजूर कर दी है। इस टेंडर प्रक्रिया में दो कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें रायपुर की ही फर्म PSA कंस्ट्रक्शन को ठेका मिला है।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर का यह स्काईवॉक पिछले 7 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक जयस्तंभ चौक पर बनाए जा रहे इस स्काईवॉक को लेकर अब उम्मीद जताई जा रही है कि कार्य में तेजी आएगी और प्रोजेक्ट जल्द पूरा होगा।
लंबे समय से अधूरे इस प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता रहा है, वहीं स्थानीय नागरिकों को भी निर्माणाधीन ढांचे के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अब देखना होगा कि यह मंजूर की गई नई राशि स्काईवॉक को जमीन पर उतार पाएगी या फिर ये भी सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह जाएगी।