रायपुर/राज्य के कलाकारों को लंबे समय से लंबित भुगतानों से राहत दिलाने के लिए रायपुर लोकसभा सांसद और पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सामने आए हैं।
वरिष्ठ गायक कलाकार शरद अग्रवाल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को जानकारी दी थी कि संस्कृति विभाग ने वर्ष 2023-24 के कार्यक्रमों के भुगतान हेतु वित्त विभाग से पिछले वर्ष जून में प्रशासकीय अनुमोदन मांगा था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके चलते अंचल के अनेक कलाकारों को अब तक भुगतान नहीं मिल पाया है।
वहीं, वर्ष 2024-25 के बजट की भी समाप्ति हो जाने से नए सत्र के कलाकारों का भुगतान भी अटक गया है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कलाकारों को तत्काल पूर्व लंबित भुगतान दिलाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कला और कलाकारों का सम्मान प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है, और सरकार को संवेदनशीलता के साथ इस विषय पर शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए।