रायपुर/नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई। हाल ही में गुजरात के जामनगर से लाए गए एक वयस्क नर ज़ेब्रा की मौत साँप के काटने से हो गई। ज़ेब्रा को राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट से लाया गया था।
जंगल सफारी के संचालक थेजस शेखर ने जानकारी दी कि ज़ेब्रा को तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन विष के तेजी से फैलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना को गंभीरता से लेते हुए सफारी प्रबंधन ने सर्प नियंत्रण व्यवस्था को और अधिक सख़्त और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है। संचालक के अनुसार, सभी वन्यजीवों के निवास क्षेत्रों में निगरानी और सुरक्षा उपाय तेज़ किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि ऐसे मामलों से सबक लेकर सुरक्षा मानकों को लगातार बेहतर करना ज़रूरी है।