छत्तीसगढ़ के घने जंगलों से एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जो मां की ममता की मिसाल बन गया है। अबूझमाड़ के पांगुड़ इलाके में जब एक टाइगर ने एक भालू के बच्चे पर हमला करने की कोशिश की, तो मादा भालू ने अपनी जान की परवाह किए बिना टाइगर से सीधा मुकाबला कर लिया।
घटना एक नई बन रही सड़क के किनारे की है, जहां यह पूरा मंजर स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मादा भालू अपने बच्चे को पीछे करते हुए खुद सामने आ जाती है और टाइगर से लोहा लेती है।
कुछ सेकंड तक चले इस आमने-सामने के टकराव में ममता की ताकत भारी पड़ी और आखिरकार टाइगर को वहां से पीछे हटना पड़ा।
जंगल का यह मंजर सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि उस अद्भुत मातृत्व का प्रतीक है, जो जानवरों में भी उतनी ही गहराई से मौजूद है जितना इंसानों में।