रायपुर/ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में चर्चा तेज़ है, और अब इस पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान भी सामने आया है।रायपुर पंहुचे सचिन पायलट ने कहा है कि जो भी सवाल उठ रहे हैं, उन पर केंद्र सरकार को स्पष्ट रूप से स्पष्टीकरण देना चाहिए।
उन्होंने साफ किया कि ये सवाल भारतीय सेना के शौर्य या समर्पण पर नहीं, बल्कि सरकार की विदेश नीति और फैसलों पर उठ रहे हैं।
सचिन पायलट ने विपक्ष की उस मांग का भी समर्थन किया, जिसमें संसद का विशेष सत्र बुलाने की बात कही गई है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका की भूमिका को लेकर जो शंकाएं सामने आई हैं, उस पर सरकार को खुलकर जवाब देना चाहिए ताकि देश की जनता को असलियत पता चल सके।