जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर में कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ रैली’ के जरिए बीजेपी पर हमला बोला। रैली में शामिल हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी संविधान से छेड़छाड़ कर रही है और बहुमत का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने दावा किया कि तीन साल बाद छत्तीसगढ़ से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और कांग्रेस फिर सत्ता में लौटेगी।

पायलट ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और पाकिस्तान को आतंक का पनाहगाह बताया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा सेना के साथ खड़ी है।
जातिगत जनगणना पर उन्होंने राहुल गांधी की मांग को जायज़ ठहराते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को उनका हक मिलना चाहिए, बिना किसी को आहत किए।