रायपुर/दिल्ली में होने जा रही नीति आयोग की अहम बैठक में छत्तीसगढ़ की नई सरकार की पहली बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 और 25 मई को होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहली बार शामिल होंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा और वित्तमंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
यह मौका कई मायनों में खास है—क्योंकि यह पहली बार है जब सीएम साय नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी के साथ चर्चा की मेज पर बैठेंगे। छत्तीसगढ़ के विकास, केंद्र-राज्य समन्वय और नीति निर्धारण के लिहाज से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बैठक में केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं, राज्य की योजनाओं की समीक्षा और भविष्य की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ सरकार के लिए यह मंच अपनी विकास योजना और जरूरतों को सीधे प्रधानमंत्री के सामने रखने का बड़ा मौका होगा।