रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजनीति में गहरी छाप छोड़ने वाले झीरम घाटी नक्सली हमले की बरसी पर कांग्रेस पार्टी इस साल भी 25 मई को शहादत दिवस के रूप में आयोजन करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ऐलान किया है कि इस दिन राज्यभर के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं वह खुद बस्तर जाएंगे।
दीपक बैज ने कहा, “यह हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की शहादत का दिन है। हम सब बस्तर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। गृह मंत्री अगर आएंगे तो हम उनका भी स्वागत करेंगे।”
गौरतलब है कि 2013 में झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेता शहीद हुए थे, जिनमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा और विद्याचरण शुक्ल शामिल थे।
कांग्रेस का कहना है कि झीरम की शहादत को पार्टी कभी नहीं भूलेगी और हर साल की तरह इस बार भी पूरे सम्मान और प्रतिबद्धता के साथ शहादत दिवस मनाया जाएगा।