रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों बस्तर की इंद्रावती नदी एक बार फिर केंद्र में है। कभी सूखती इंद्रावती पर अब पानी छोड़े जाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्रेडिट पॉलिटिक्स तेज हो गई है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “पिछले पांच साल में दीपक बैज को इंद्रावती की याद नहीं आई, अब जब हमारी सरकार ने प्रयास कर पानी छोड़ा, तो वो क्रेडिट लेने आ गए हैं।”
लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई। उन्होंने कहा, “किरण सिंहदेव हमारे मित्र हैं, पर बस्तर की चिंता उन्हें नहीं है। हमारी यात्रा के बाद जनदबाव बना, तभी सरकार हरकत में आई और इंद्रावती में पानी छोड़ा गया।”
दीपक बैज ने आगे सवाल उठाया कि, “बस्तर के जल-जंगल-ज़मीन को बेचा जा रहा है, लेकिन उस पर किरण सिंहदेव चुप क्यों हैं?”
इंद्रावती नदी को लेकर यह सियासी बयानबाज़ी ऐसे वक्त में हो रही है जब बस्तर के कई इलाके जल संकट से जूझ रहे हैं और आम जनता राहत की उम्मीद लगाए बैठी है। अब देखना होगा कि यह बहस सिर्फ सियासी साबित होती है या इससे ज़मीन पर भी कुछ बदलाव नज़र आता है।