रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्ग, कवर्धा और बेमेतरा जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुशासन तिहार, राजस्व न्यायालय, पेयजल, आवास, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों का नियमित संचालन हो, अविवादित नामांतरण प्रकरण जल्द निपटाए जाएं और महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं में आ रही समस्याएं दूर की जाएं। साथ ही, वर्षा जल संचयन, ड्रोन दीदियों के प्रशिक्षण और निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने नशा मुक्त समाज की दिशा में कड़ी कार्रवाई, किरायेदारों की जानकारी पुलिस को देने और नए कानूनों के तकनीकी प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम वर्क और जवाबदेही के साथ हम विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करेंगे।