रायपुर/अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ज़िलों – नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में चल रहे इस संयुक्त अभियान को लेकर राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है।
गृहमंत्री ने बताया कि सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट के आधार पर यह ऑपरेशन अंजाम दिया जा रहा है, और इसमें अब तक 26 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है। विजय शर्मा के अनुसार, इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
गृहमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन अभी जारी है और अंतिम पुष्टि सेना की सर्चिंग के बाद ही होगी।