रायपुर/बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सुदूर गांव हरगवां ढोढरीकला में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहाड़ी कोरवा परिवार के पीएम जनमन योजना के तहत बने आवास का दौरा किया। लहंगू पहाड़ी कोरवा के घर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया गया। सरई फूलों की माला पहनाकर परिवार ने आत्मीयता जताई।

मुख्यमंत्री ने खाट पर बैठकर परिवार से सहजता से संवाद किया और उनके जीवन, संस्कृति और आवास योजना के अनुभव जाने। इस दौरान उन्हें तेंदू, चार, लीची और आम पना परोसा गया। लहंगू की पत्नी दरसी ने छिंद की चटाई, रागी, कुटकी और कटहल भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक अन्य हितग्राही भूखना के आवास का भी निरीक्षण किया और योजना की गुणवत्ता को सराहा।