बस्तर। बस्तर में कांग्रेस लगातार पदयात्राओं के जरिए जनसंपर्क और जनजागरण अभियान को तेज़ कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संकेत दिए हैं कि इन पदयात्राओं के बाद पार्टी एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है, जिसका केंद्र बिंदु रहेगा—निजीकरण के खिलाफ विरोध।
दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी स्वयं बस्तर के मुद्दों को लेकर गंभीर और चिंतित हैं। उन्होंने यह भी इशारा किया कि राहुल गांधी जल्द ही बस्तर का दौरा कर सकते हैं। हालांकि तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संगठन स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
कांग्रेस का यह अभियान ऐसे समय में हो रहा है जब बस्तर क्षेत्र में सरकारी संस्थानों के निजीकरण और आदिवासी अधिकारों से जुड़े मुद्दे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पार्टी इन मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति अपना रही है।
अब देखना होगा कि राहुल गांधी का संभावित दौरा बस्तर की राजनीति और सामाजिक आंदोलनों को किस दिशा में मोड़ता है।