दिल्ली/दिल्ली में कांग्रेस का एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के कांग्रेस प्रवक्ताओं और मीडिया विभाग से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भी भाग लिया।

बैठक के दौरान सुशील आनंद शुक्ला ने पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मीडिया रणनीति, आगामी चुनौतियों और संगठनात्मक तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी भी दी।

AICC में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य पार्टी प्रवक्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय विमर्श से जुड़े मुद्दों पर एकजुट रणनीति तैयार करना था। बैठक में मीडिया की भूमिका, संवाद की धार और संगठन के विचारों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की योजनाओं पर मंथन हुआ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी का मार्गदर्शन संगठन के लिए बेहद प्रेरणादायक है और कांग्रेस विचारधारा को मजबूती से जनता के बीच ले जाने के लिए सभी प्रवक्ता एकजुट हैं।