नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब भी हवाई उड़ानों पर साफ दिख रहा है। दोनों देशों ने एक-दूसरे की फ्लाइट्स के लिए अपने-अपने एयरस्पेस पर बैन की अवधि को आगे बढ़ा दिया है।
भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की मियाद 23 जून, 2025 तक बढ़ा दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी NOTAM (Notice to Airmen) में कहा गया है कि यह पाबंदी पाकिस्तान में पंजीकृत सभी एयरक्राफ्ट्स और वहां की एयरलाइनों द्वारा संचालित या स्वामित्व वाली उड़ानों पर लागू रहेगी, जिनमें सैन्य विमान भी शामिल हैं।
उधर, पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपने एयरस्पेस को बंद रखने का फैसला बरकरार रखा है। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने शुक्रवार को जानकारी दी कि भारतीय स्वामित्व या संचालन वाली एयरलाइनों के लिए उनके एयरस्पेस पर प्रतिबंध 24 जून को सुबह 4:59 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक लागू रहेगा।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में भी तल्खी बनी हुई है और सीमाई इलाकों में भी तनाव बरकरार है।