रायपुर/ झीरम घाटी हमले की बरसी पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ‘झीरम’ शब्द के उच्चारण का भी अधिकार खो चुकी है। कांग्रेस ने इस मामले से जुड़े प्रमाण को सिर्फ जेब में रख दिया है, कभी सामने नहीं रखा।
विजय शर्मा ने कहा कि वे झीरम की बरसी पर बस्तर जाने वाले थे, लेकिन अब नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली से शहीद नेताओं को नमन करेंगे। साथ ही यह भी जोड़ा कि भाजपा के नेता झीरम की बरसी पर बस्तर में उपस्थित रहेंगे।
डिप्टी सीएम का यह बयान कांग्रेस और भाजपा के बीच झीरम को लेकर लगातार हो रहे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच आया है।